Tuesday, 1 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 26 Nov 2015 (7.01 P.M.) to 27 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-389/2015/संख्या - 1822/सोलह-3-2015-102(बी)/2009,टीसीकेन्द्री य सहायता से स्थासपित राजकीय पालीटेक्निक, जिगरसन्ड- बलिया में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वी,कृत किये जाने के संबंध मे।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3314/2015/3109जेएल/22-3-15-800(137)/2014जिला कारागार, सहारनपुर में निरूद्ध बंदी चन्द्रकान्त पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र को पैरोल की स्वीेकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3315/2015/3523जेएल/22-3-15-100(121)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध विचाराधीन बंदी विकास तिवारी उर्फ विक्कूक पुत्र श्री सिद्धनरायण, निवासी जनपद-इलाहाबाद को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्थ कारागार में स्थानान्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3316/2015/3707जेएल/22-3-15-100(67)/2014जिला कारागार, वाराणसी में निरूद्ध 02 विचाराधीन बंदियों प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागारों में स्‍थनान्‍तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3317/2015/3544जेएल/22-3-15-100(118)/2015जिला कारागार, गोण्डा में निरूद्ध रासुका बंदी आजाद विक्रम सिंह पुत्र श्री राजेश विक्रम सिंह, को प्रशासनिक आधार पर किसी अन्य दूरस्थ कारागार में स्थाथनान्त्रित किये जाने के सम्‍बन्‍धमें।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3318/2015/3525जेएल/22-3-15-100(120)/2015जिला कारागार, गोरखपुर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी विपुल सिंह उर्फ बृजेश सिंह पुत्र श्री त्रिभुवन सिंह, निवासी जनपद-आजमगढ़ को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍धमें।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3319/2015/3282जेएल/22-3-15-100(93)/2015जिला कारागार, जौनपुर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी जितेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र श्री सत्य नारायण सिंह, निवासी जनपद-सुलतानपुर को अन्यत्र दूरस्थ कारागार/केन्द्रीय कारागार पर स्थानान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
8होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग68/2015/2813/95-2015-81 होगा/15सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री विनोद कुमार शाक्‍य का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
9परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 411/2015/1629/तीस-4-2015-8(30)2013जी०पी०एस०/जी०पी०आर०एस०
10वन विभाग / वन अनुभाग-2131/2015/2885/14-2-2015-800(26)/2014जनपद मैनपुरी में एटा-भोगांव मार्ग किमी0 237 से 240 के मध्य दांयी पटरी पर ग्राम गंगापुर मोहम्मदपुर के गाटा संख्या् 405 में विकसित किये जा रहे एच0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.051 हे0 (संशोधित 0.277 हे0) संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
11ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-218/2015/सा0-617/38-2-2015-300(15)/97संग्रहीत जिला विकास कार्यालय चित्रकूट के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
12ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-219/2015/सा0-629/38-2-2015-1बी/2012नवसृजित जनपद हापुड़ में विकास भवन के निर्माण हेतु प्रशासकीय/वित्ती्य स्वीकृति।
13ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-212/2015/3253 /92-2-15-107जांच/2015श्री रऊफ अहमद तत्कािलीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डे-सिद्धार्थनगर द्वारा की जा रही अनियमितताओं की टी0ए0सी0 जांच के संबंध में।
14खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-246/2015/संख्या-824/59-2-2015-39(खा)/2006वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत सामान्य मद आयोजनेत्तर की वित्तीय स्वीकृति।
15राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4499/2015/आ-2020/32-4-2015मुख्य2मंत्री आवास पर साज-सज्जा एवं अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4500/2015/स-3266/32-4-2015मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र मानक मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4501/2015/आ-1304/32-4-2014उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4502/2015/स-3253/32-4-2015उ0प्र0राज्य अतिथि कोलकाता में सिविल/विद्युत अनुरक्षण हेतु धनावंटन के सम्बनन्ध् में।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2203/2015/4713/दो-2-2015-28/2(43)/2015श्री रमेश चन्‍द्र यादव, पी0सी0एस0-1992 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
20नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2204/2015/4755/दो-2-2015-19/2(8)/12चयन वेतनमान में कनिष्‍ठ की प्रोन्‍नति की तिथि से प्रोन्‍नति के फलस्‍वरूप एरियर का भुगतान किया जाना।
21नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2205/2015/4649/दो-2-2015-4/2(26)/14श्री अविनाश सिंह, पी0सी0एस0 को हांगकांग की विदेश यात्रा की अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में।
22सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4235/2015/2625/15-27-सिं0-4बेनजीर माईनर के किमी0 0.00 से किमी0 2.10 एवं किमी0 2.440 से किमी0 4.400 तक लाईनिंग एवं किमी0 4.400 से किमी0 7.240 के मध्य बैकों की पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु अवशेष धनराशि रू0 50.65 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1071/2015/4201/सत्ताइस-10-15-31बजट/14चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया नलकूप परियोजना के अन्तार्गत 6000 राजकीय नलकूपों के आधुनिकीकरण की परियोजना
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6259/2015/3055/पॉच-6-15-12(उपकरण)/14जनपद लखनऊ के भाऊराव देवरस चिकित्सालय, महानगर, लखनऊ को आधुनिकीकृत/उच्चीकृत किये जाने के लिये शासनादेश दिनांक 10.02.15 द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष लैप्स धनराशि रू0-22,50,000.00 की वित्तीय स्वीकृति।
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6260/2015/2774/पॉच-6-15-117निर्माण/13 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्द्र, कौमरी, जनपद हाथरस के निर्माण के लिये रू0-156.18 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति ।
26चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6261/2015/2733/पॉच-6-15-65वि0स0/13एस0एन0एम0 जिला चिकित्‍सालय एवं क्षयरोग्या श्रम, फिरोजाबाद में नवीन डीप बोरिंग/ट्यूबवेल की स्थापना हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-17.03 लाख की वित्तीय स्वीकृति ।
27चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6262/2015/2863 /पांच-6-15-25(निर्माण)/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमती नगर, लखनऊ में आर.एम.बी.आर. पद्धति पर आधारित 30 सी.एम.डी. तथा 500 सी.एम.डी. क्षमता के एस.टी.पी. की स्थापना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति ।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6263/2015/2377/पॉच-6-15-9(उपकरण)/13केन्द्रीय औषधि भण्डार स्तर पर मानक मद 26-उपकरण/संयत्र मद में लंबित देनदारियों के सापेक्ष बलरामपुर चिकित्सा‍लय, लखनऊ में 01 नग एलाइजा रीडर के लिये लैप्स धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment