Wednesday, 25 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 23 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 24 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 155/2015/3549/41-2015-48 यो0/13केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में स्थित पंचवटी, हनुमान चबूतरा एवं गहमरी पार्क के पर्यटन विकास की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3306/2015/3812जेएल/22-3-15-200(2)/2015टीसी-।आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्‍बन्‍ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3307/2015/3575जेएल/22-3-15-800(205)/2013जिला कारागार, रामपुर में निरूद्ध बंदी यशपाल सिंह पुत्र स्व0 ओमकार सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3308/2015/3338जेएल/22-3-15-800(91)/2013आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदी ओम प्रकाश पुत्र श्री श्याम नरायन लाल को पैरोल की स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3309/2015/3760जेएल/22-3-15-200(2)/2015आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को गृह अवकाश की स्वीकृति कें सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4203/2015/1360/22-4-15-48(108)/15केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद के कृषि फार्म हेतु 01 नग टैूक्टर क्रय हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4204/2015/1382/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8(ए)केन्द्रीय कारागार, वाराणसी, जिला कारागार एवं जनपद न्यायालय बहराइच, जिला कारागार, फतेहपुर, शाहजहॉपुर तथा जनपद न्यायालय पीलीभीत में वीडियो कान्‍फ्रेसिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4205/2015/1415/22-4-15-48(2)/10जिला कारागार, कानपुर नगर में टाइप-2 के 24 नग आवासों में से नीव स्त र तक निर्मित 12 नग आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1189/2015/2049/71-1-2015-जी-269/2010डा0 रेनू संगल, सहआचार्य, आब्‍स एण्‍ड गायनी मेउिकल कालेज, गोरखपुर की सेवा स्‍थानान्‍तरण अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1190/2015/2115/71-1-2015-जी-211/2013डा0 पदमावती गौतम, प्रवक्‍ता, आब्‍स एण्‍ड गायनी, मेडिकल कालेज, आजमगढ़ की सेवा स्‍थानान्‍तरण बढ़ाए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-299/2015/3840/71-2-15-आर0एम0-5/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्था न के अन्य आवश्यकक व्ययों को वहन किये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2100/2015/2369/71-2-15-पी-63/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान की 25 से 27 वर्ष पुरानी 26 लिफ्टों के स्था्न पर नई लिफ्टें स्थांपित करने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13वन विभाग / वन अनुभाग- 1113/2015/2964/14-1-2015-19/2013भारतीय वन सेवा, उ0प्र0 संवर्ग हेतु पदों का सृजन/उच्ची करण के संबंधमें
14वन विभाग / वन अनुभाग- 1114/2015/2965/14-1-2015-19/2013भारतीय वन सेवा, उ0प्र0 संवर्ग के विभिन्नन वेतनमानों में राज्यब प्रतिनियुक्ति के पदों का सृजन के संबंधमें
15पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 282/2015/3068/सैंतीस-2-2015-1(53)/02राज्यी में पशुधन संख्या एवं विभिन्न पशुजन्य पदार्थों के उत्पादन के जनपदवार अनुमान प्राप्त करने की सर्वेक्षण योजना (50 प्रति.के.पो.) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)25/2015/ 1462/सात-न्या‍य-2-2015प्रदेश में ग्राम न्यानयालयों की स्थाहपना/ पदों का सृजन ।
17समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3138/2015/2087/26-3-2015-9(ज.जा.)/94टी.सी.चालू वित्तीय वर्ष 2015-2016 में अनुदान संख्या-81 के अंतर्गत आयोजनागत पक्ष की योजना जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
18समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3139/2015/4067/26-3-2015-4(215)/90टी.सी.-।पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति दिये जाने के सम्बन्ध में।
19समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3140/2015/91/26-3-2015-10(10)/2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-83 के अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, तीरगांव जनपद-बाराबंकी के भवन के मरम्मत कार्यो हेतु धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
20समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3141/2015/5068/26-3-2015समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कराये जाने के संबंध में मार्गदर्शी सिद्धांत।
21विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 349/2015/679/65-3-2015-50/2010निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा योजना के अन्तर्गत अनाहरित धनराशि की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृति।
22वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-321/2015/सा-3-1038/दस-2015''पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तगर्गत निकास और प्रत्याहरण) विनियम, 2015''
23गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-29/2015/स्वर्गीय कान्स0 हेतराम के उपचार पर व्यय हुई धनराशि की प्रतिस्वर्गीय कान्स0 172 स0पु0 हेतराम के उपचार पर व्यय धनराशि रू0 5,67,366/- की चिकित्सा प्रतिपूर्ति
24सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-24/2015/770/18-2-2015-173(ल0उ0)/2012उद्योग आधार ज्ञापन के फाइलिंग एवं पावती निर्गमन की आनलाइन व्यवस्था के सम्‍बंध में नवीन व्‍यवस्‍था।
25उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-41/2015/602/सत्तर-4-2015-1212/2014विश्वविद्यालयों में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न शैक्षिक/शिक्षणेत्तर पदों के सम्बन्ध में मानक।
26खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-245/2015/संख्या-726/59-2-2015-6(खा)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लम्बित दावों के भुगतान हेतु वित्तींय स्वी्कृति।
27नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5339/2015/6030/नौ-5-2015-115बजट/2009वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में प्रोजेक्‍ट इम्‍पलीमेन्‍टेशन यूनिट (पीआईयू) के संचालन/अधिष्‍ठापन व्‍यय हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5340/2015/5571/नौ-5-2015-7घोषणा/2015टीसीवित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत जनपद मथुरा की गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में 05 नग वाटर/एटीएम जलपूर्ति हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
29शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 723/2015/1990/15-7-2015-1(118)/2010माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु परीक्षाकेन्द्र बनाये जाने हेतु नीति का निर्धारण।
30शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 724/2015/1989/15-7-2015-1(118)/2010माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु परीक्षाकेन्द्र बनाये जाने हेतु नीति का निर्धारण।
31शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1414/2015/578/79-14-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में साक्षर भारत मिशन योजनान्तर्गत भारत सरकार से स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
32शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1415/2015/579/79-14-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में साक्षर भारत मिशन योजनान्तर्गत भारत सरकार से स्वीकृत टाइबल सब प्ला6न (अनुसूचित जनजाति) की धनराशि के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
33शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1416/2015/580/79-14-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में साक्षर भारत मिशन योजनान्तर्गत भारत सरकार से स्वीकृत स्पेकशल कम्पोटनेन्ट् प्ला1न(अनुसूचित जाति) की धनराशि के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
34अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग58/2015/1621 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को लागू करने का कार्य की योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि स्वीकृत करने संबंध में।
35अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग59/2015/1641 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं के पारेषण लाईन एवं सब स्टेशन के निर्माण हेतु यूपीपीटीसीएल को धनराशि अवमुक्त किये जाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में ।
36व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग207/2015/3049/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2015एन0टी0पी0सी0 द्वारा स्थापित किये गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान,नकटू,बीजपुर, सोनभद्र के संचालन हेतु पदों का सृजन।
37व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग208/2015/3993/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015भारत सरकार सहायतित पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप(पी0पी0पी0)योजना से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आई0एम0सी0 को 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश का अधिकार एवं इसके माध्य म से उद्योगों के कार्यरत कर्मचारियों/नामित व्ययक्तियों को प्रवेश दिये जाने के संबंध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2211/2015/2317/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद कानपुर के अन्तर्गत गंगा नदी के दाहिने तरफ बसी आबादी तथा आवासीय क्षेत्र एवं कृषि योग्यु भूमि की कटान से सुरक्षा हेतु गंगा बैराज के डाउन स्ट्रीम में रानीघाट बन्ध बनाने की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2212/2015/1696(एक)/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में केन्द्र पोषित यू0पी0-22 की जनपद जे0पी0 नगर/बिजनौर में गंगा नदी के बाएं किनारे पर ग्राम शेरपुर से ठेठ तक तटबन्ध निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2214/2015/4110/सत्‍ताईस-2-2015शुद्धि-पत्र
41नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग913/2015/2467/69-1-15-42(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
42नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग914/2015/1888/69-1-15-10(आसरा-83)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
43नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग915/2015/2327/69-1-15-29(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग916/2015/2112/69-1-15-14(189)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -37 से शहरी क्षेत्रों में मोटर/बैटरी चालित रिक्शा योजना के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
45नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग917/2015/1768/69-1-15-74(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-लखनऊ की 02 परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
46नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग918/2015/1764/69-1-15-22(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-लखनऊ की निकाय-लखनऊ की 01 परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment