Wednesday, 25 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 22 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 23 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3305/2015/3125जेएल/22-3-15-800(80)/2013केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध बंदी अनार सिंह पुत्र श्री लज्जाराम को पैरोल की स्वीेकृति।
2पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-224/2015/631/64-2-2015-1(09)/2015पिछड़े वर्गों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओंं का अनुश्रवण एवं कम्प्‍यूटरीकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनेत्तर पक्ष में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
3पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-225/2015/632/64-2-2015-1(16)/2015पिछड़े वर्गों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं का अनुश्रवण एवं कम्प्‍यूटरीकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनागत पक्ष में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4वन विभाग / वन अनुभाग- 1112/2015/2982/14-1-2015-19/93-2015श्री विष्णु सिंह, भा0व0से0 का स्‍थानानपन्‍न पदोन्‍नति के संबंध में
5वन विभाग / वन अनुभाग- 448/2015/संख्याख-1750/चौदह-4-2015 -500(18)/2012टीसी वित्तीयय वर्ष-2015-16 में अनुदान संख्याय-60-वन विभाग केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना ''इन्टेीन्सीैफिकेशन आफ फारेस्टस मैनेजमेंट'' के अन्तगर्गत भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्य योजना के सापेक्ष अवमुक्तै/पुनर्वैध की गयी केन्द्री य सहायता की प्रथम किश्ता के सापेक्ष धनराशि की स्वीिकृति।
6न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)111/2015/संख्या -अधि0- 1838/सात-न्याय-1-15श्री एस0एम0ए0 आब्दी, सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव न्याय विभाग, उ0प्र0 सचिवालय को उनकी आश्रित पत्नी‍ श्रीमती रफत आब्दी के उपचार के सम्‍बन्‍ध में।
7ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-210/2015/1055 /92-2-15-18एम/2004,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्ड ल-इलाहाबाद के कार्यालय भवन के किराये की स्वींकृति के संबंध में।
8पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-13/2015/2413/33-1-2015-696/2000टी0सी0-1ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के नियामक कार्यो के सम्पादन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा जाना।
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3137/2015/26-3-2015दिनांक 04.11.2015 को पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से समस्त प्रकार की पेंशन एवं छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत प्रेषित धनराशि के सापेक्ष फेल्ड ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का कार्यवृत्त।
10विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 348/2015/डी0एस0-98/65-3-2015-07(वि0वि0)/2014गैर शैक्षिक संवर्ग के पदों पर भर्ती की अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में।
11गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7376/2015/3418/6-पु-7-15-32(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के अर्न्तगत वर्ष 2013-14 में जनपद जालौन के पी0टी0एस0 की स्था्पना हेतु विभिन्न निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में।
12गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7377/2015/3575/6-पु0-7-2015-04/2014जनपद चन्दौली के क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, मऊ के क्षेत्राधिकारी घोसी, झांसी के क्षेत्राधिकारी नगर, टहरौली, अपराध, ललितपुर के क्षेत्राधिकारी नाराहट एवं तालबेहट तथा जालौन के क्षेत्राधिकारी नगर उरई, सदर उरई एवं माधौगढ में आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो की स्वीकृति ।
13गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7378/2015/3578/6-पु0-7-2015-04(5)/2014जनपद फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, थरियांवा , हमीरपुर के क्षेत्राधिकारी सरीला, जौनपुर के क्षेत्राधिकारी लाइन, चन्दौाली के क्षेत्राधिकारी सदर, मऊ के क्षेत्राधिकारी घोसी, गोण्डा के क्षेत्राधिकारी मनकापुर, झांसी के क्षेत्राधिकारी नगर, टहरौली, सदर एवं अपराध, ललितपुर के क्षेत्राधिकारी नाराहट एवं तालबेहट तथा जालौन के क्षेत्राधिकारी माधौगढ एवं कालपी में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निर्माण कार्यो की स्वीाकृति ।
14गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7379/2015/3623/6-पु-7-15-2(113)/2011 जनपद मथुरा के थाना हाईवे में 80 व्यक्तियों की बैरक के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
15नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5337/2015/5819/नौ-5-2015-200बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत, कटरा जनपद गोण्‍डा में पेयजल परियोजना हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
16शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 853/2015/1468/15-8-2015-3011/2009टी.सी.वेतन समिति (2008) के 11वें प्रतिवेदन के माध्यम से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (लिपिक संवर्ग) के वेतन पुनरीक्षण के संबंध में।
17शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 854/2015/1474/15-8-2015-2005(12)/12राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह वर्ष 2014 के आयोजन के संबंध में।
18राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 163/2015/संख्या -1761/एक-1-2015-5-1(43)/2009-53उत्तरर प्रदेश जमींदारीउत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की धारा-117 की उपधारा-6 के अधीन पुनर्ग्रहीत भूमि के मूल्य में संशोधन।
19राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 164/2015/संख्या -1759/एक-1-2015-5-1(43)/2009-53उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950 की धारा-321 के अधीन शक्ति का प्रतिनिधायन।
20सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 298/2015/25आई.टी./2001पायरेटेड सॉफ्टवेयर का उपयोग न किये जाने के संबंध में।
21धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 13/2015/1060/2015/57-2015-7(4)/2014प्रदेश में विलीनीकृत रियासतों की धार्मिक संस्थाओं के पुजारियों को वर्ष 2015-16 के वार्षिक अनुदान की स्वीकृति ।
22चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3252/2015/2416/चि0-3-15-1669/2015 डा0 अनिल कुमार यादव, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11353, लेवल-3), उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्‍टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना, लखनऊ को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुये उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर के अधीन तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
23चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3253/2015/2416-दो/चि0-3-15-1669/2015 डा0 अनिल कुमार चौधरी, टी0वी0 चेस्ट विशेषज्ञ (वरि0क्र0-9989, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर को जनहित में स्था‍नान्तरित करते हुये उन्हें उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्ट्म स्ट्रेन्थनिंग परियोजना, लखनऊ में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3254/2015/2416-तीन/चि0-3-15-1669/2015डा0 धीरज तिवारी, ई0एम0ओ0 (वरि0क्र0-12353, लेवल-3), बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित/समायोजित करते हुये उन्हें उत्तर प्रदेश हेल्‍थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना, लखनऊ में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में

No comments:

Post a Comment