Tuesday, 22 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 21 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 22 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 92/2015/1662/छप्पन-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स 0 पी0 पर अग्रिम शुल्‍क भुगतान के आधार पर कै0 अरूण कुमार, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) को दिनांक 25-12-2015 से दिनांक 20-01-2016 तक विचिटा कन्सा‍स, यू0एस0ए0 की ट्रेनिंग फैसिलिटी में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड ट्रेनिंग कराये जाने हेतु विदेश यात्रा स्‍वीकृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 93/2015/1662(2)/छप्प‍न-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स0 पी0 पर अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर कै0 अरूण कुमार, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) को दिनांक 25-12-2015 से दिनांक 20-01-2016 तक विचिटा कन्सास, यू0एस0ए0 की ट्रेनिंग फैसिलिटी में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड ट्रेनिंग कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3336/2015/3960जेएल/22-3-15-800(203)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के बंदी इम्तियाज पुत्र श्री इद्रीश, निवासी-ग्राम-हिरनई गुल्‍लीगढ़, थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
4पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-226/2015/598/64-2-2015-1(08)/2015 प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में पी0एफ0एम0एस0 सर्वर पर विभिन्न तकनीकी कारणों से फेल्ड/रिजेक्ट ट्रांजेक्शन फाईल से आच्छादित अन्य पिछड़े वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में व्‍यवस्थित धनराशि के सापेक्ष निर्गत वित्‍तीय स्वीकृति में से व्यय किए जाने की अनुमति ।
5पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-227/2015/599/64-2-2015-1(04)/2015 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में पी0एफ0एम0एस0 सर्वर पर विभिन्न तकनीकी कारणों से फेल्ड/रिजेक्ट ट्रांजेक्शन फाईल से आच्छादित अन्य पिछड़े वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में व्यवस्थित धनराशि के सापेक्ष निर्गत वित्तीय स्वीकृति में से व्यय किए जाने की अनुमति ।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1217/2015/2669/71-1-2015-जी-131/2015डा0 विजय कुमार सोनकर की मेडिकल कालेज, अम्‍बेडकर नगर की गयी नियुक्‍ित को परिवर्तित कर मेडिकल कालेज, बॉदा में नियुक्‍त/तैनात किए जाने के संबंध मे।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1218/2015/2787/71-1-2015-ए-2/2006टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत मेडिकल कालेज, आजमगढ़ के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1219/2015/2690/71-1-2015-जी-131/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज एवं चिकित्‍सालय में स्थित 08 नं0 माड्यूलर ओ0टी0 के उच्‍चीकरण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1220/2015/2795/71-1-2015-जी-162/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, इलाहाबाद, गोरखपुर, कन्‍नौज तथा कानपुर में उपकरण क्रय किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1221/2015/2796/71-1-2015-जी-162/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, मेरठ में सी0टी0 स्‍कैन मशीन के क्रय किए जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2113/2015/4130/71-2-15-आर0एम-18/2012डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अंतर्गत निर्मित आंकोलाजी भवन के दक्षिण-पश्चिमी कोने पर लो-एनर्जी लीनैक, एसीलेटर कक्ष एवं आंकोलाजी के तृतीय तल पर स्ट्र क्च्र प्रोस्टेमथेटिक तथा आर्थोटिक लैब, फिजियोथेरेपी एवं आक्यूीपेशनल लैब के निर्माण कार्य हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2114/2015/4720/71-2-15-पी-63/2004एस0जी0पी0जी0आई0 के हिमैटोलाँजी ओ0पी0डी0 एण्ड् वार्ड ब्ला‍क के सिविल एवं विद्युत के अतिरिक्तक कार्यो हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1148/2015/2445रासनि/23-1-15-785रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलरामपुर में बेलहा गौरा इटवा मार्ग के कि0मी0 6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18(300) में विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1149/2015/2359रासनि/23-1-15-668रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लखनऊ शहर में स्थित बालू अड्डा चौराहा पर मास्टिक कांक्रीट के विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1150/2015/2461रासनि/23-1-15-654रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में अडूपुरा रैपुरा नीवासई मार्ग से कल्यानपुर राहिन, नगला झडा होते हुए मोहनपुर राहिन मार्ग पर विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11250/2015/2473ई/23-11-2015जनपद लखनऊ में शारदा कैनाल के दोनों ओर फैजाबाद मार्ग से सुल्तानपुर मार्ग के मध्य 03-03 लेन मार्ग के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11251/2015/452(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में राया-बल्देव मार्ग (अ0जि0मा0) के चैनेज 0.000 से 15.460 तक (लम्बाई 15.46 कि0मी0) सुदृढीकरण कार्य के सापेक्ष अतिरिक्तब धनावंटन।
18सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )23/2015/2174/बीस-13-वि-2015-7(विविध)/15 आई जी आर एस से सम्‍बन्धित एप्‍लीकेशन डेवलपमेंट हेतु तकनीकी सेवाओं की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सापेक्ष अग्रिम की तीसरी किश्त के भुगतान के संबंध में।
19सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )24/2015/2201/बीस-13-वि-2015-7(विविध)/15टीसीआई जी आर एस के लिए सिक्योरिटी आडिट एवं एस एम एस हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-323/2015/2124/38-3-2015-14(चिकित्‍सा)/2015श्री पुष्‍कर कुमार, सहायक लेखाकार, विकास खण्‍ड देवा जनपद-बाराबंकी की पुत्री शिवानी वर्मा के कान के उपचार हेतु चिकित्‍सा अग्रिम की स्‍वीकृति।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)29/2015/2015/1789/सात-न्या-य-2015ग्राम न्यायालय अधिनियम-2008 (अधिनियम संख्या 4, सन् 2009 ) की धारा 5 द्वारा प्रदत्तं शक्ति का प्रयोग करके राज्यापाल माननीय उच्च न्ययालय, इलाहाबाद से परामर्श करने के पश्चात् सरकारी अधिसूचना संख्यान 226 जी /सात-न्याय-2-2015-216 जी/2007,दिनांक 21 जुलाई, 2015 में निम्नलिखित संशोधन क
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4328/2015/2445/35-4-2015जनपद आगरा में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4329/2015/2446/35-4-2015जनपद फैजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
24नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4330/2015/2447/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4331/2015/2448/35-4-2015जनपद मुरादाबाद में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4332/2015/2449/35-4-2015जनपद लखनऊ में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4333/2015/2450/35-4-2015जनपद बदायॅू में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4334/2015/2451/35-4-2015जनपद रायबरेली में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
29सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 104/2015/4201 /चार-2015-90(वि)/2015 उ0प्र0 के यश भारती एवं पदम सम्मान से सम्मानित महानुभावों को मासिक पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र के प्रारूप के सम्बन्ध‍ में।
30उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग24/2015/2829/58-2015बुन्‍देलखण्‍ड एवं विन्‍ध्‍य क्षेत्र में औद्यानिक विकास की योजना के क्रियान्‍वयन हेतु चालू वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक मांग के माध्‍यम से प्राविधानित धनराशि की स्‍वीक़ृति।
31समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3148/2015/आर-5272/26-3-2015-4(358)/07टी.सी शैक्षिक सत्र-2015-16 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-11 व 12 तथा ग्रुप- 1,2,3 व 4 (कक्षा-11 व 12 को छोड़कर) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु समय- सारिणी के सम्बन्ध में।
32वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-266/2015/वि0वे0नि0(प्रकोष्ठ)-169/दस-2015उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग आहार विशेषज्ञ संवर्ग सेवा नियमावली, 2015
33उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-222/2015/765/सत्तर-2-2015-18(106)/2012वेतन समिति (2008) के पत्र दिनांक 30 सितम्बर, 2011 के माध्यम से मानदेय/नियत वेतन/संविदा कर्मचारियों के संबंध में की गयी संस्तु्तियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के संबंध में।
34उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-620/2015/1256/सत्‍तर-6-2015-17(39)/94टी.सी.अशासकीय सहायता प्राप्‍त महाविद्यालयों/राज्‍य विश्‍वविद्यालयों के दिनांक 1-1-2006 के पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन का अभिनवीकरण/पुनरीक्षण ।
35नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2219/2015/4994/दो-2-2015-4/2(11)/2015श्री प्रेम प्रकाश सिंह, पी0सी0एस0 को अवकाश यात्रा सुविधा स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
36अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग64/2015/1694 /45-वि. (अति.ऊ.स्रो.वि.)/2015अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के कार्यो की प्रकृति के आधार पर श्री राज्यपाल महोदय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग को सेवारत विभाग की श्रेणी में वर्गीकृत करने के संबंध में
37व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग227/2015/1919/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2015उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संचालन हेतु पद का सृजन ।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-184/2015/4572/सत्ताईस-1-2015-1/14 सिंचाई विभाग में समूह-''क'' के पदों पर कामचलाऊ व्यनवस्था् के अन्तदर्गत द्वैत कार्यभार दिए जाने के सम्बान्ध में।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4259/2015/2738/15-27-सिं0-4शारदा मुख्य नहर के प्रस्तावित क्लोजर अवधि में शारदा नहर प्रणाली के शीर्ष पर स्थापित बनबसा बैराज एवं अल्प जल यांत्रिक संयंत्रो के प्रस्तावित कार्यो के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-223/2015/1708/ग्यारह-9(115)/14-उ0प्र0अधि0-5-2008-आदेश-(146)-2015बोयामास/बायोगैस एवं उससे संबंधित अधिसूचना के संबंध मेंा
41संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-448/2015/क0नि0-4-1685/11-15-300(21)/2015निक्सी) द्वारा वाणिज्य कर विभाग के 2000 अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर बनवाये जाने के सम्बन्ध में।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6283/2015/3005/पॉच-6-15-42निर्माण/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में सामु0स्वा0केन्द्र, एत्मा दपुर, जनपद आगरा के निर्माण के लिये रू0-199.34 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति ।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6284/2015/3078 /पॉच-6-15-16(बजट )/12टी.सी. वित्ती य वर्ष 2015-16 में जिला पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, मैनपुरी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु स्वतन्त्र विद्युत फीडर के निर्माण के लिये रू0-33074383/- की पुनरीक्षित स्वी्कृति के संबंध में ।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग939/2015/939/2015/1545/69-1-15-67(आसरा-83)/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्‍य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्‍तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
45नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग948/2015/773/69-1-15-55(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
46नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग949/2015/787/69-1-15-57(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
47नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग950/2015/2585/69-1-15-17(बजट)/10चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-बुलन्दंशहर की निकाय-बुलन्दशहर सिटी 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग951/2015/2470(1)/69-1-2015-14(226)/15राजीव अावास योजना अन्‍तर्गत उपलब्‍ध धनराशि से पुनर्विनियोग के माध्‍यम से बीएसयूपी योजना में धनराशि उपलब्‍ध कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग952/2015/2604(।)/69-1-15-79(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-सोनभद्र की निकाय-घोरावल की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment