Tuesday, 22 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 20 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 21 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1राज्य योजना आयोग विभाग / राज्य योजना आयोग अनुभाग-210/2015/9/6/35-आ-2/2007-70जिला योजना समिति में सदस्य नाम-निर्दिष्ट किये जाने के संबंध में
2चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-353/2015/2140 सी0डी0/46-3-15-20(32)/2005वेतन समिति (2008) के दसवें प्रतिवेदन (भाग-4) में राजकीय विभागों के अधीनस्थ लेखा संवर्ग के सम्बन्ध में की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के अनुसार शोध परिषद के लेखा संवर्ग का पुनर्गठन किये जाने के सम्बन्ध में।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-287/2015/2054/सोलह-2-2015-63(ई)/15प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) में प्रवक्ता् सिविल अभियंत्रण के सीधी भर्ती के पदों पर नियमित चयनित अभ्यिर्थियों की नियुक्ति/तैनाती
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4211/2015/1523/22-4-15-119(ब)2000टीसी-8(ए)जिला कारागार एवं जनपद न्या्यालय कौशाम्बी, आदर्श कारागार एवं नारी बंदी निकेतन लखनऊ के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-546/2015/1594 ईजी/23-5-15-50(85)ईजी/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फर्रूखाबाद में पूल्‍ड हाउसिंग के अन्तर्गत आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत के 04 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-547/2015/1628 ईजी/23-5-15-50(11)ईजी/03वित्तींय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस, बरेली में विद्युत सम्बन्धी विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-576/2015/1694 ईजी/23-5-15-34ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी स्थित कमिश्‍नर कम्पाउण्ड में शासकीय आवास ए-1 टाइप के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-577/2015/1418 ईजी/23-5-15-50(27)ईजी/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अमरोहा के मुख्यालय अमरोहा में पूल्‍ड आवास योजना के अन्तर्गत श्रेणी 1 के 10, श्रेणी 2 के 30 एवं श्रेणी 3 के 12 आवासों के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14474/2015/1390/23-14-2015-17आ0पू0वि0नि0/12पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-फैजाबाद की 02 परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
10पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 151/2015/संख्या-4583/37-1-2015119 पशु चिकित्‍सा अधिकारी की पदोन्‍नति/तैनाती आदेश
11पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 290/2015/3200/सैंतीस-2-2015-1(77)/03टीसी।।पशु रोग नियँत्रण योजना (75 प्रति0के0पो0) (सामान्‍य) के अन्तर्गत चालू वित्तींय वर्ष 2015-16 में निर्गत वित्तीय स्वीकृति के शासनादेश दि0-11.09.2015 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
12न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)115/2015/संख्या -सा0- 1422/सात-न्याय-1-15 राज्य मुकदमा नीति का अनुपालन किया जाना।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)116/2015/ संख्या-सा0- 1422(।)/सात-न्याय-1-15राज्य् मुकदमा नीति की व्यवस्थानुसार विशेष अपील योजित किये जाने के सम्बन्ध में परामर्श/अभिमत दिये जाने के सम्बन्ध में।
14ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1124/2015/5055 /92-1-2015श्री राधेश्याम पाण्डेय, से0नि0 सहायक अभियंता द्वारा मा0 अधिकरण के समक्ष योजित निर्देश याचिका सं0-151/2013 के अनुपालन के सम्‍बन्‍ध में।
15नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-223/2015/1474/पैंतीस-2-2015-3/39(36)/13तेरहवें वित्त आयोग की संस्तुतियों के परिप्रेक्ष्य में सांख्यिकी प्रणाली में सुधार हेतु अनुदान योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के लिए धनराशि की मांग।
16प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 36/2015/1879/43-1-2015राष्‍ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने विषयक।
17भाषा विभाग / भाषा (उर्दू) अनुभाग-24/2015/90/इक्कीस-उर्दू-2-2015 (170 (21)/2005) उर्दू की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा वर्ष 2015-16 के संचालन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
18समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3147/2015/5114/26-3-2015-4(37)/2015 संविधान की धारा 275(1) के अन्तंर्गतएकलव्य माडल आवासीय विद्यालय सोनहा खीरी में विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
19विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1130/2015/1400/65-1-2015-18/2014जिला विकलांग जन विकास अधिकारियों के नाम के सम्मु1ख अंकित तिथि से एतदद्वारा स्था ई किया जाना ।
20वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-220/2015/बी-2-3190 /दस-2015-2/15जिला पंचायतों के केन्द्रीय संक्राम्य संवर्ग के कर्मियों के पेंशन एवं सेवानैवृत्तिक देयकों के भुगतान हेतु चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला पंचायतों को दी जाने वाली सामान्य समनुदेशन की धनराशि में से एक प्रतिशत धनराशि परिक्रमी निधि में जमा किये जाने की स्वीकृति।
21गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7399/2015/4116/6-पु-7-15-148/201413वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत जनपद बिजनौर के थाना स्योहरा एवं थाना रेहड़ में अवासीय भवनों के निर्माण हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
22गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7400/2015/4149/6-पु-7-15-105/2014जनपद संतरविदास नगर (भदोही) के अग्निशमन केन्द्र, भदोही के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण।
23गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7401/2015/4201/6-पु0-7-2015-05/2015जनपद लखनऊ के अन्तर्गत थाना चौक को आरकीटेक्चर की दृष्टि से रिनोवेशन, प्लम्बिंग एवं नेटवर्क, टेलीफोन, वायरिंग, फायर फायटिंग एवं फायर एलार्म तथा स्टोरेज एवं वाटर कूलर का प्राविधान आदि सुन्द्रीकरण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7402/2015/4188/6-पु-7-15-28/2010जनपद फिरोजाबाद के अग्निशमन केन्द्र, सिरसागंज के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7403/2015/3673/6-पु-7-15-155/2015 टास्क फोर्स 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में एक बास्केबाल कोर्ट के निर्माण के सम्बन्ध में।
26गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7404/2015/4125/6-पु-7-15-700(5)/95विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता), अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 लखनऊ मुख्यालय के लिए लक्ष्मी काम्पलेक्स (शालीमार टावर) विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ के किराये की स्वीकृति ।
27नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5353/2015/6456/नौ-5-2015-168सीएम/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, कप्‍तानगंज जनपद कुशीनगर को प्रायोजना की पुनरीक्षित धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5354/2015/6107/नौ-5-2015-140बजट/2010टीसीवित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मेरठ की पेयजल परियोजना हेतु अपरिगंगा नहर से 43 क्‍यूसेक की जलापूर्ति हेतु राजवाहों की लाअनिंग हेतु द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
29नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5355/2015/6537/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 02 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति
30नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5356/2015/5953/नौ-5-2015-6बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषद,महराजगंज जनपद महराजगंज को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
31नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8227/2015/227/2015/1689/नौ-8-2015-96 ज/2015प्रदेश के नागर निकायों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत लगाई जाने वाली एल0 ई0 डी0 लाइटों / ल्यूतमिनेयर की गुणवत्ता एवं मानकों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश।
32नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8228/2015/2092आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में नागर स्था्नीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
33नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8229/2015/2119आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में नागर स्था्नीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8230/2015/2903/9-8-2015-67ज/2010नगर निगम-बरेली द्वारा मोहनपुर ठिरिया में प्रस्तावित पी0पी0पी0 माडल के आधार पर आधुनिक पशुवधशाला का निर्माण किये जाने हेतु निविदादाता का चयन किये जाने के सम्बन्ध में।
35राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4504/2015/आ-266/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4505/2015/स-2968/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी्क़ृति।
37राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4506/2015/स-3358/32-4-2015उ0प्र0भवन नई दिल्ली के सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
38राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4507/2015/आ-1932/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4508/2015/आ-1864/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4509/2015/आ-2096/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 98/2015/सा0-1157/पन्द्रुह-9-2015-25(26)/2009 टी0सी0रिट याचिका संख्या-17855/2015 प्रबन्ध समिति श्री शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्मारक संस्कृत विद्यापीठ बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य 03 में पारित आदेश दिनांक 2-4-2015 एवं रिट याचिका संख्याा-40328/2015 प्रबन्ध समिति श्री शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्मारक संस्कृत विद्यापीठ बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य 03 में पारित मा0 उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 27-7-2015 के अनुपालन के सम्बधन्ध में ।
42राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 178/2015/संख्या-1879/एक-1-2015-15(1)/1998-19 टी0सी0-3 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की अधिसूचना
43व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग226/2015/4239/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015सामान्य योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्था्पित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था।न, बहराईच में अतिरिक्त कार्यशाला एवं थ्योतरीकक्ष के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
44प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 57/2015/2052प्रो0/51-2015जनपद-इलाहाबाद में राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
45प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 58/2015/3192 प्रो0/51-2015जनपद-वाराणसी आगमन पर राज्‍य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
46सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9147/2015/3064/15-27-सिं-9वित्‍तीय वर्ष 2015-2016 में सरयू नहर परियोजना (राष्‍ट्रीय) हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में ।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9148/2015/3010/15-27-सिं-9 जनपद ललितपुर में लोअर रोहिणी बांध की पुनरीक्षित परियोजना की वित्‍तीय एवं प्रशासकीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में ।
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग942/2015/2585/69-1-15-17(बजट)/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-बुलन्दशहर की निकाय-बुलन्दशहर सिटी की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीाय स्वीक़ृति के सम्ब न्ध‍ में।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग943/2015/1766/69-1-15-71(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-आगरा की निकाय-आगरा की 01 परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
50नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग944/2015/2402/69-1-15-25(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-इलाहाबाद की निकाय-कुरॉंव की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
51नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग945/2015/1766(1)/69-1-15-71(बजट)08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-आगरा की निकाय-आगरा की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में की वित्तीय स्वीकृति।
52नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग946/2015/2401(1)/69-1-15-55(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-देवरिया की निकाय-लार की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यी वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
53नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग947/2015/2604/69-1-15-79(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-सोनभद्र की निकाय-घोरावल की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment