Thursday, 17 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 16 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 17 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 4/2015/संख्‍या:-3848/सोलह-1-2015 हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी संस्‍थान, कानपुर में नवीन कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु धनराशि की स्‍वीक्रति
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-136/2015/रिट-801/22-1-2015-12(92)/2012श्री एस0के0 पाण्डेय, वरिष्ठ अधीक्षक कारागार को तात्का्लिक प्रभाव से उप महानिरीक्षक कारागार वेतनमान बैण्ड्-4 रू0 15600-39100/-ग्रेड पे रू0 8700/-के पद पर पदोन्न्ति प्रदान किये जाने के संबंध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3334/2015/2475जेएल/22-3-15-800(57)/2015केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी श्याम बाबू सिंह पुत्र श्री कंचन सिंह को पैरोल की स्वीेकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3335/2015/2637जेएल/22-3-15-800(138)/2011केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी रामबाबू सिंह पुत्र श्री कंचन सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
5होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग76/2015/3048/95-15-81 होगा/15सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री मनोज कुमार का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
6होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग77/2015/3130/95-2015-100 होगा/94 होमगार्डस स्‍वयंसेवकों की सम्‍बद्वता के सम्‍बन्‍ध में।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14472/2015/1386 /23-14-2015-2आ0ते0वि0आ0/1213 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनपद-ललितपुर में ललितपुर महरौनी प्रमुख जिला मार्ग संख्या-30 के लम्बाई 18.00 किमी0 के चौडीकरण एवं सुद़ढीकरण के कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14473/2015/1337/23-14-15-76आ0पू0वि0नि0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 में जनपद-आजमगढ़ के अन्तर्गत 03 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
9वन विभाग / वन अनुभाग- 452/2015/517/2010वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-60 वन विभाग केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना-''नेशनल प्‍लान फॉर कन्‍जर्वेशन ऑफ एक्‍वेटिक ईको सिस्‍टम'' के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा समसपुर, साण्‍डी तथा नवाबगंज वेटलैण्‍डस हेतु अनुमोदित कार्यों के लिये अवमुक्‍त केन्‍द्रीय सहायता के उपयोगार्थ आय-व्‍ययक प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष स्‍वीकृति के संबंध में।
10वन विभाग / वन अनुभाग- 453/2015/संख्यात-2050/चौदह-4-2015-500(15)/2015वित्ती य वर्ष 2015-16 में राज्य् वन विकास अभिकरण, उत्तवर प्रदेश द्वारा क्रियान्वि त की जा रही केन्द्र द्वारा पुरानिधानित-राष्ट्री य वनीकरण कार्यक्रम योजना (सामान्ये वर्ग) के अन्तहर्गत भारत सरकार द्वारा अवमुक्त् केन्री‍्रय सहायता के सापेक्ष स्वीमकृति के सम्बनन्धत में।
11वन विभाग / वन अनुभाग- 53/2015/संख्या-132/2015/2464/14-5-2015विभिन्न भूमि उपयोग वाले विभागों के आयोजनगत बजट के 0.5 प्रतिशत की धनराशि वानिकी कार्यो के लिए आवंटित कर उपयोग करने के सम्बन्ध में।
12कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-224/2015/4216/12-2-2015-बजट.5/2012रबी 2015-16 में विभिन्न योजनाओं में डी0बी0टी0 के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों का लक्ष्य के सापेक्ष (120 प्रतिशत) बीज वितरण करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृ्त किए जाने के सम्बन्ध में।
13खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 143/2015//रा-1723/29-1-15-115 विविध/2015उपायुक्त- (खाद्य) के पद पर निर्धारित 05 वर्ष की अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान किया जाना।
14पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 289/2015/4022/सैंतीस-2-2015-1(26)/2013जनपद बरेली में पशु उत्थान (वर्ण संकर) केन्द्र की स्थापना योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
15ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-216/2015/2058/92-2-15-160आरईएस/2009श्री बी0एल0 रावत, तत्कातलीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डऊ-गोण्डा /बलरामपुर के विरद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
16ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-217/2015/3217/92-2-15-160आरईएस/2009श्री महेन्द्र् मोहन त्रिपाठी, तत्काचलीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डअ-बलरामपुर के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
17ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-218/2015/3328/92-2-2015-21आरई/2004टीसीश्री श्यावम नारायण पाण्डेरय, तत्काेलीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डस-सोनभ्रद के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
18ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-219/2015/1771/92-2-15-38जॉच/2013श्री सदरूददीन, तत्काीलीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-बलिया के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही ।
19सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 103/2015/4167 /चार-2015-129 (वि)/2015 दिनांक 09 जनवरी, 2016 को बकेवर फतेहपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु धनराशि रू0 40,000/- प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्ब न्ध में।
20वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-117/2015/संख्या-ए-1-1076/दस-2015आयकर सम्‍बन्‍धी।
21वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-322/2015/सा-3-1067/दस-2015ऑन लाईन पेंशन स्वीकृति प्रणाली ''ई-पेंशन सिस्टम'' का क्रियान्वयन।
22वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-323/2015/सा-3-जी0आई0-21/दस-2015राज्य सरकार के सिविल / पारिवारिक पेंशनरों आदि को महँगाई राहत की स्वीकृति।
23गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-11/2015/2675/6-पु-1-15-54/2015उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली, 2015
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-12/2015/2678/6-पु-1-15-53/2015उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2015
25शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 855/2015/1957/15-8-2015-2006(6)/2012डा0 कमल नयन सिंह यादव, सहायक अध्याापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर, गाजीपुर को 65 वर्ष की आयु तक के लिए सेवा विस्तार किये जाने के संबंध में।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2218/2015/4502/दो-2-2015-28/2(51)/2015श्री सत्‍य नारायण यादव, पी0सी0एस0 को सेवानैवृत्तिक देयकों का भुगतान किया जाना।
27आवास विभाग / आवास अनुभाग-1167/2015/2380/आठ-1-15-92बजट/2015लखनऊ नगर निगम के अभियन्त्रण खण्ड-6 के हैदरगंज प्रथम एवं द्वितीय, मल्लाही टोला द्वितीय, बालागंज वार्ड में नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क के निर्माण सम्बन्धी 19 कार्यों हेतु प्रस्तुत परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
28आवास विभाग / आवास अनुभाग-1168/2015/3240/आठ-1-15-56बजट/2014जनपद लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र की विभिन्न सड़कों एवं नालियों के सुधार/पुर्ननिर्माण कार्य कराये जाने सम्बन्धी परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
29आवास विभाग / आवास अनुभाग-1169/2015/3220/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कार्यालय, परियोजना प्रबन्धक, निर्माण इकाई-5, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, प्रतापगढ़ को जनपद जौनपुर हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
30आवास विभाग / आवास अनुभाग-1170/2015/3085/आठ-1-15-98बजट/2015फैजाबाद शहर के मध्य स्थित शिव नगर कालोनी में जल भराव की समस्या के निदान हेतु 02 कार्यों सम्बन्धी परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
31आवास विभाग / आवास अनुभाग-1171/2015/3170/आठ-1-15-64बजट/2015पुराने लखनऊ शहर में हुसैनाबाद टीले वाली मस्जिद से जामा मस्जिद मार्ग, शीशमहल मार्ग एवं दुर्गा देवी मार्ग पर कोबाल स्टोन लगाने सम्बन्धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
32आवास विभाग / आवास अनुभाग-1172/2015/3343/आठ-1-15-60बजट/2013जनपद-कानपुर नगर में पालीटेक्निक पुलिया से गुरूदेव चौराहा होते हुए चिड़ियाघर नाला निर्माण कार्य सम्बन्धी पुनरीक्षित परियोजना की अवशेष धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
33आवास विभाग / आवास अनुभाग-1173/2015/3356/आठ-1-15-7बजट/2015जनपद-इलाहाबाद में चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग गार्डेन) के आधुनिकीकरण, सौन्दर्यीकरण व पुनरूद्धार कार्य से सम्बन्धित प्रायोजना द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बन्ध में ।
34आवास विभाग / आवास अनुभाग-1174/2015/3135/आठ-1-15-20बजट/2015जनपद लखनऊ के नजरबाग वार्ड के नजरबाग कालोनी में एल0ई0डी0 लाईट व खम्भे तथा भूमिगत केबिल डाले जाने के कार्य सम्बन्धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4257/2015/2930/15-27-सिं0-4यमुना नदी में ऊपरी गंगा नहर प्रणाली की कोट स्केप के माध्यम से 500 क्यूसेक जल उपलब्धता की परियोजना हेतु रू0 249.32 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4258/2015/3014/15-27-सिं0-4सैफई राजवाहा के किमी0 12.800 से किमी0 16.900 तक दोनों स्लो‍पों पर लाइनिंग की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9146/2015/3011 /15-27-सिं-9जनपद मऊ में सिंचाई खण्‍ड, मऊ के कार्यालय भवन के निर्माण की परियोजना हेतु अतिरिक्‍त वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3258/2015/2679/चि0-3-15-टी-1(179)/2015कार्यालय ज्ञाप संख्या-123/2015/एच0एम0-343-दो/ चि0-3-15-टी0-1(179)/2015, दिनांक 30-06-2015 द्वारा डा0 अवधेश कुमार, आर्थोपेडिक सर्जन (वरि0क्र0-11075क, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा काे स्थानान्तररित करते हुए जिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद में आर्थोपेडिक सर्जन के पद पर तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3259/2015/2610/चि0-3-15-टी0-1(309)/2015डा0 अशद अली, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-11891क, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच का स्थानान्तरण/ समायोजन करते हुये जिला महिला चिकित्सालय, बहराइच में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3260/2015/2610-दो/चि0-3-15-टी0-1(309)/2015डा0 योगिता जैन, बाल रोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11478, लेवल-2) जिला महिला चिकित्सालय, बहराइच का स्थानान्तरण/समायोजन करते हुये उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच के अधीन तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3261/2015/2687/चि0-3-15-टी-1(195)/2015टी0सी0शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-58/2015/1453/चि0-3-15-टी-1(195)/2015, दिनांक 23-06-2015 (क्रमांक-01) द्वारा डा0 राजीव कुमार, आर्थोपैडिक सर्जन (वरि0क्र0-10128, ले0-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर का एल0बी0एस0 चिकित्सालय, वाराणसी किया गया स्थानान्त्रण निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3262/2015/2687-दो/चि0-3-15-टी-1(195)/2015टी0सी0शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्याा-71/2015/1488/चि0-3-15-टी-1(196)/2015, दिनांक 30-06-2015 (क्रमांक-76) द्वारा डा0 रमा शंकर, एम0डी0 टी0बी0 चेस्ट (वरि0क्र0-10153,ले0-3) जिला संयुक्त चिकित्सा्लय, कुशीनगर का जिला चिकित्सालय, जौनपुर किया गया स्थानान्तरण निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6282/2015/2875/पांच-6-15-129जी/15उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकिसा परिचर्या) नियमावली, 2011 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित कृत्रिम अंगों की सूची के संबंध में।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग941/2015/2401/69-1-15-55(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-देवरिया की निकाय-लार की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
45उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-126/2015/746/84-1-15-13बामा/2011राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन की स्थापना एवं संचालन हेतु आवश्यक धनराशि की पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृति।
46उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप डेस्‍क ईकाई18/2015/संख्याी-1035/84-डे0ई0-15-नि0-64/2008प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध बन्दियों के लिए आपूर्ति किये जाने वाले गेहॅूं/ चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में।

2 comments:

  1. मुझे इस साइट पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकिसा परिचर्या) नियमावली, 2011 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित कृत्रिम अंगों की सूची के संबंध में, वर्ष 2011 व 2012 के आदेश नहीं मिल रहे हैं , यदि उपलब्ध हो जाएँ तो अभिभूत हूंगा ।

    ReplyDelete
  2. मुझे इस साइट पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकिसा परिचर्या) नियमावली, 2011 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित कृत्रिम अंगों की सूची के संबंध में, वर्ष 2011 व 2012 के आदेश नहीं मिल रहे हैं , यदि उपलब्ध हो जाएँ तो अभिभूत हूंगा ।

    ReplyDelete